Download:- श्रीमद भागवत पुराण (Bhagwata Puran)
श्रीमद भागवत पुराण हिंदुओं के 18 पुराण में से एक है। इसका मुख्य विषय भक्ति योग है। इस पुराण में भगवान श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में वर्णित किया गया है। इसके अतिरिक्त श्रीमद भागवत-पुराण में भक्ति का निरूपण भी किया गया है। परंपरागत तौर पर श्रीमद भागवत पुराण के रचयिता महर्षि वेदव्यास को माना जाता है।
श्रीमद भागवत या इस पुराण को “भागवतम” भी कहते हैं। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद भागवत महापुराण मोक्ष प्रदान करने वाली है। इसके स्रवण से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई, और कलयुग में आज भी हम सबको इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलता है। श्रीमद भागवत कथा सुनने से प्राणी की मुक्ति हो जाती है, और वह इस जन्म मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है।
श्रीमद भागवत-पुराण में 12 स्कंद है। जिसमें 18000 श्लोक हैं। इस ग्रंथ में अध्यात्मिक विषयों पर वार्तालाप वर्णित है। इस पुराण में भक्ति, ज्ञान, तथा वैराग्य की महानता को दर्शाया गया है। भगवान श्री हरि विष्णु और भगवान श्री कृष्ण के कथाओं के साथ साथ महाभारत काल से पूर्व के कई राजाओं, ऋषि मुनियों तथा असुरों की कथाएं भी भागवत-पुराण में संकलित की गई है। इस ग्रंथ में महाभारत युद्ध के पश्चात भगवान श्री कृष्ण का देह त्याग, द्वारिका नगरी का जलमग्न होना और यदुवंशियों का नाश किस प्रकार हुआ था? इन सभी विषयों का विस्तारित विवरण किया गया है।
श्रीमद भागवत पुराण (Bhagavata Purana)में 12 स्कंद है।
- प्रथम स्कंध
- द्वितीय स्कंध
- तृतीय स्कंध
- चतुर्थ स्कंध
- पंचम स्कंध
- षष्ठ स्कंध षष्ठ
- सप्तम स्कंध
- अष्टम स्कंध
- नवम स्कंध
- दशम स्कंध
- एकादश स्कंध
- द्वादश स्कंध
Download – श्रीमद भागवत पुराण (Bhagwata Puran)
इसेभी देखे – ॥ महाकाव्य (Mahakavya) ॥ योग (Yoga) ॥ भारतीय सेना (Indian Force) ॥ पुरस्कार (Awards) ॥ इतिहास (History) ॥ आरती (Aarti) ॥ भजन (Bhajan) ॥ समाचार (News) ॥ आरोग्य (Health) ॥ Aadesh Guru ॥ YouTube ॥